जयपुर। बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान महर्षि रमण डायग्नोस्टिक सेन्टर, बनीपार्क, जयपुर द्वारा स्वर्गीय श्रीमति रतनी देवी कच्छावाह धर्मपत्नि स्व. लालूराम कच्छावाह की मधुर स्मृति में बीएसबी फाउण्डेशन, स्टेशन रोड, जयपुर के सहयोग से एलोपैथी, हॉम्योपैथी, नेच्यूरोपैथी, फिजियोथैरेपी एवं एक्सप्रेशर चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं रक्तदान शिविर शनिवार 16 दिसम्बर 2023 प्रातः 9.00 बजे से 2.00 बजे तक बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान बी-5, शिव मार्ग, बनीपार्क, जयपुर में आयोजित किया गया ।
शिविर में निशुल्क दवाइयां, रुपए 200 तक की जांच निशुल्क की गई एवं कॉल 13 डॉक्टर की टीम ने अपनी सेवाएं दी बीएसबी फाउण्डेशन के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावाह नें अवगत कराया की फाउण्डेशन इस प्रकार के जनहित में कार्य करवाता रहता है। फाउंडेशन के सचिव रतनलाल जांगिड़ ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 430 व्यक्तियों ने लाभ उठाया एवं रक्तदान शिविर में 53 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं यह रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए उपयोग में लिया जाएगा।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कमल कच्छावा ने बताया कि रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि यूनुस खान विधायक डीडवाना रहे उन्होंने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया एवं उनको प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश सैनी पार्षद वार्ड नंबर 37 रहे, फाउंडेशन की संयुक्त सचिव सुश्री प्रार्थना दास ने कहा कि इस अवसर पर बनी पार्क धर्मार्थ संस्थान के अध्यक्ष बजरंग लाल बजाज, सचिव वीरेंद्र परवल, कोषाध्यक्ष अतुल खाखोलिया एवं अन्य ट्रस्टी सदस्य गण मौजूद रहे एवं फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक रामलाल कच्छावा, संरक्षक धर्मवीर यादव संरक्षक के. आर. बुनकर, गोवर्धन ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चंदेल थैलेसीमिया चिल्ड्रन समिति के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा, शैलेंद्र व्यास न्यायाधीश मानवाधिकार विभाग , गोवर्धन बाढ़धार पूर्व न्यायाधीश हाई कोर्ट, ओपी सैनी पूर्व आईएएस, ओमकार मल सैनी पूर्व वरिष्ठ आरएएस, मोहम्मद असलम खान, मकबूल खान ब्रांच मैनेजर सोलस इंडस्ट्रीज, रामप्रसाद सैनी, रवि गुप्ता अध्यक्ष इंद्रलोक समिति, राकेश मालानी, तनु सैनी एवं योगिता सैनी अध्यक्ष जयपुर ग्रेटर संस्थान ने शिविर में शिरकत करी अंत में विक्रम सिंह एवं सुरेंद्र जांगिड़ ने सभी अतिथियों सहयोगकर्ताओं का एवं डॉक्टर की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।