किराना शॉप में लगी भीषण आग: लाखों रुपए का माल जला

0
181

जयपुर। टोंक रोड पर गुरुवार दोपहर किराना की एक शॉप में भीषण आग लग गई। आग की लपटों से शॉप और गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जल गया। सीतापुरा फायर स्टेशन से पहुंची चार दमकलों ने करीब 20 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक रोड सीताबाड़ी में संजय अग्रवाल की किराना शॉप है। शॉप के ऊपर ही उन्होंने माल रखने के लिए गोदाम बना रखा है। गुरुवार सुबह रोज की तरह उन्होंने दुकान खोली थी दोपहर करीब 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। शॉप में मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग की भीषण लपटों को उठता देखकर सभी लोग दुकान से बाहर आ गए। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। आग लगने की सूचना पर सीतापुरा फायर स्टेशन से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान व गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here