जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत आज नाटक हम भारत के लोग का मंचन किया जाएगा। नाटक का लेखन, परिकल्पना व निर्देशन वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अभिषेक गोस्वामी ने किया है। रंगायन में सायं 6.30 बजे होने वाले नाटक में ब्रीदिंग स्पेस समूह के कलाकार प्रस्तुति देंगे। नाटक रोजमर्रा के जीवन में सामने आने वाली उन घटनाओं को व्यंग्यात्मक तरीके से मंच पर साकार करता है जो सभ्य समाज को कलंकित करने वाली है।
- Advertisement -