मानसरोवर एवं सांगानेर से कांग्रेस ब्लॉक की नियुक्ति पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के आवास तक निकाली धन्यवाद यात्रा

0
194
Hundreds of workers took out a thanksgiving march to Dotasara's residence on the appointment of Congress blocks from Mansarovar and Sanganer
Hundreds of workers took out a thanksgiving march to Dotasara's residence on the appointment of Congress blocks from Mansarovar and Sanganer

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए नित नई नियुक्तियां दी जा रही हैं। वहीं हाल ही में दर्जनों ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। जिसमें सांगानेर विधानसभा के मानसरोवर ब्लॉक से अध्यक्ष राम सिंह चौधरी एवं सांगानेर से ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास को बनाया गया है दोनों की नियुक्ति सांगानेर से विधायक प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज की अनुशंसा पर की गई थी।

जिस पर रविवार को सांगानेर जन सेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में दोनों नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर धन्यवाद व आभार जताने पहुंचे। जहां माला साफा पहनाकर प्रदेशाध्यक्ष का आभार जताया। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने दोनों ब्लॉक अध्यक्षों का मुंह मीठा करवाकर उनको शुभकामनाएं दी।

पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि रामसिंह चौधरी पूर्व में संस्कृत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं व दिनेश व्यास ने पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष रहते हुए संगठन के हित में जोश से काम किया है। इसलिए दोनों साथियों को कांग्रेस संगठन में ब्लॉक अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है दोनों नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश से काम करेंगे।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौधरी , पार्षद राकेश जोतड , शंकर बाजडोलिया , आशीष परेवा , हेमराज बैरवा , दामोदर मीणा,सुनील सिंघानिया मंडल अध्यक्ष हनुमान शर्मा , राजू छाबड़ी , घनश्याम शर्मा , गौतम मीणा, दीपक डुलानी,विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव , कमलेश गुर्जर, मुन्ना भाई , दिनेश सूला, राजू यादव , प्रशांत मीणा, रश्मि सुमन शर्मा , बलराम भारद्वाज, विजय साहू , नवीन जांगिड़ , नीरज शर्मा , इलियास खान , मुकेश धाकड़, राजेंद्र मीणा , रोहित जांगिड़ , पूरण मीणा आदि लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here