गाली-गलौज कर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

0
297

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में गाली-गलौज कर पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। घर आया पति बोला कि वह उसे तलाक देकर यह कहानी ही खत्म कर देता हूं। परिजनों के पकड़ने की कोशिश करने पर आरोपी पति तीन तलाक देकर भाग गया। पीड़ित पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल पूर्णचन्द ने बताया कि भट्टा बस्ती निवासी 28 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह विद्याधर नगर निवासी युवक से उसका निकाह हुआ था। दहेज के लिए आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था। इसको लेकर एक महीने पहले उसने घरेलू हिंसा और दहेज का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही वह अपने पीहर भट्टा बस्ती में रह रही है।

10 जनवरी को सुबह घर पर परिवार के सभी सदस्य चाय-नाश्ता कर रहे थे। इस दौरान उसका पति गाली-गलौज करते हुए आया और बोला कि तुझे तलाक देकर ये कहानी ही खत्म कर देता हूं। मैं तुझे तलाक देता हूं। ये सुनकर परिजनों ने उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जल्दी-जल्दी तीन तलाक देकर भाग गया। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here