आईफा अवॉर्ड्सः फिल्म शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग राजमंदिर में 9 मार्च को

0
109
IIFA Awards: Special screening of the film Sholay at Raj Mandir on March 9
IIFA Awards: Special screening of the film Sholay at Raj Mandir on March 9

जयपुर। आईफा अवॉर्ड्स 2025 के तहत शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राज मंदिर में 9 मार्च को सुबह 11 बजे की जाएगी। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटी शामिल होंगे। फिल्म से जुड़े एक्टर्स अपने अनुभव शेयर करेंगे। इस आयोजन की खास बात यह है कि फिल्म ‘शोले’ और राजमंदिर सिनेमा दोनों ही इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहे हैं।

जेईसीसी में 8 और 9 मार्च को होगा आयोजन

इस साल आईफा अवॉर्ड्स अपनी 25वीं वर्षगांठ को जयपुर में सिल्वर इज द न्यू गोल्ड थीम के तहत मना रहा है। जो 8 मार्च को जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन सेंटर और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स होंगे। इनमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले, जिसमें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा। इससे पहले 7 मार्च को नेहा कक्कड़ अल्बर्ट हॉल पर परफोर्म करेंगी।

जयपुर में दो ऐतिहासिक जश्न एक साथ

आयोजकों का कहना है कि ‘शोले’ और राजमंदिर के 50 साल पूरे होने का यह जश्न जयपुर के लिए ऐतिहासिक पल होगा। इस आयोजन के जरिए न सिर्फ भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मान दिया जाएगा, बल्कि यह भी दर्शाएगा कि जयपुर सिनेमा प्रेमियों और बड़े आयोजनों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है।

राज मंदिर के ऑफिस इंचार्ज अंकुर खंडेलवाल ने बताया कि शोले और राज मंदिर के 50 साल का जश्न आईफा के साथ हम मना रहे हैं। इसमें एक स्पेशल स्क्रीनिंग शोले की 9 मार्च को सुबह 11 बजे रखी गई है। एक अद्भुत सिनेमा को जयपुर में लोग देख पाएंगे। इसे हम खास बनाने में जुटे हुए हैं।

15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी फिल्म शोले

शोले भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती है। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इसे निर्देशक रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। पिछले साल मुंबई में भी फिल्म के 50 साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां लेखक जोड़ी सलीम-जावेद ने भी अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था।

भारत का ऐतिहासिक सिनेमा हॉल

राजमंदिर सिनेमा न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे भारत में अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। राजमंदिर की आधारशिला 1966 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने रखी थी। इसका उद्घाटन 1 जून 1976 को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरि देव जोशी ने किया था। इस सिनेमा हॉल में पहली फिल्म चरस रिलीज हुई थी। इस सिनेमा हॉल का डिजाइन आर्किटेक्ट डब्ल्यूएम नामजोशी ने किया था। इसके बाहरी हिस्से को नौ सितारों से सजाया गया है, जो नौ रत्नों का प्रतीक हैं। इसके मालिक जयपुर के मशहूर ज्वेलर्स भूरामल राजमल सुराणा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here