आईफा डिजिटल अवार्ड्स का आयोजन 8-9 मार्च को राजधानी जयपुर में

0
234
IIFA Digital Awards will be organized on 8-9 March in the capital Jaipur
IIFA Digital Awards will be organized on 8-9 March in the capital Jaipur

जयपुर। इस बार सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स ( आईफा) 2025 का आयोजन 8-9 मार्च को राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय सिनेमा के 25 वर्षों के शानदार योगदान का जश्न मानेगा।

इस ऐतिहासिक अवसर का नाम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखा गया है, जो इस प्रतिष्ठित इवेंट के महत्व को और बढ़ाता है। यह कार्यक्रम डिजिटल और ओटीटी क्षेत्र की उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए आयोजित किया जाएगा। इस ओटीटी प्लेटफार्मों के प्रमुख सितारे जैसे विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी, और अपारशक्ति खुराना इस अवार्ड्स का आयोजन करेंगे।

इसके अलावा नोरा फतेही, श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर और मीका सिंह जैसे सितारे अपनी शानदार प्रस्तुतियों से रात को और भी खास बनाएंगे। साथ ही नेक्सा आईफा अवार्ड्स (9 मार्च 2025) की रात का समापन बड़े सितारों के प्रदर्शन के साथ होगा। करण जौहर और कार्तिक आर्यन इसे होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, करीना कपूर खान, कृति सनोन, माधुरी दीक्षित, और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे। राज कपूर की याद में करीना कपूर खान का विशेष प्रदर्शन भी होगा।

जयपुर का ऐतिहासिक महत्व

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस आयोजन को गर्व के साथ स्वीकार किया है। उनके अनुसार यह कार्यक्रम राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देगा और यहाँ के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और आकर्षण को दुनिया भर में प्रस्तुत करेगा। आईफा 2025 का यह संस्करण न केवल सिनेमा की शानदार यात्रा को सम्मानित करेगा, बल्कि जयपुर और राजस्थान को एक वैश्विक मंच पर पेश करेगा। अगर आप इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आईफा 2025 के टिकट अब उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here