1.50 करोड़ रुपये कीमत का अवैध अफीम डोडा चूरा और पिकअप जब्त

0
357
Illegal opium poppy powder worth Rs 1.50 crore and pickup seized
Illegal opium poppy powder worth Rs 1.50 crore and pickup seized

जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले की कनेरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला विशेष टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 52 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 10 क्विन्टल 12 किलो 380 ग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.50 करोड रुपए आंकीं गई है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में शनिवार को थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिह मय टीम एएसआई बालमुकन्द, हैड कांस्टेबल दीपक पाटील, कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, किशनाराम, गोपाल व राजेन्द्र सिह एवं डीएसटी ईन्चार्ज मुन्शी मोहम्मद व उनकी टीम द्वारा कनेरा से विजयपुरा रोड पर नाकाबन्दी की गई।

नाकाबंदी के दौरान कनेरा की तरफ से एक क्रेटा कार तेजगति से आई जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे। जिसको हाथ का ईशारा कर रूकवाने का प्रयास किया तो क्रेटा का चालक नाकाबन्दी तोडकर गाड़ी को भगाकर ले गया। उसी समय उसके पीछे से आ रही एक पिकअप गाडी के चालक ने पिकअप को तेजगति से चलाकर भगाने का प्रयास किया। पुलिस के गाड़ी के आगे स्टोप स्टीक डालने से पिकअप का टायर ब्रस्ट हो गया।

पिकअप गाडी मे बैठे दो व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भागने में सफल हो गये। गाडी की तलाशी लेने पर कुल 52 प्लास्टिक के कटटो में 10 क्विन्टल 12 किलो 380 ग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद किया जाकर पिकअप को जब्त किया गया। पिकअप गाड़ी की एस्कोर्ट करने वाली क्रेटा कार में बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों तथा पिकअप के चालक व उसके साथी की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here