नौ दिन में 960 साधकों ने जपे 14 लाख गायत्री महामंत्र, हवन से की पूर्णाहुति

0
216
In nine days, 960 devotees chanted 14 lakh Gayatri Mahamantras and completed the havan.
In nine days, 960 devotees chanted 14 lakh Gayatri Mahamantras and completed the havan.

जयपुर। मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केन्द्र में बुधवार को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ नवरात्र अनुष्ठान उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 9 अप्रेल से प्रारंभ अनुष्ठान में 960 साधकों ने 14 लाख से अधिक गायत्री मंत्र का जप किया। केन्द्र के व्यवस्थापक आर डी गुप्ता, वेदना निवारण केंद्र साधना अभियान के प्रभारी भोजराज पारीक, गायत्री परिवार के ट्रस्टी प्रशांत भारद्वाज, सतीश भाटी, मन्नालाल ठाडा, महेंद्र गुप्ता, ज्योति कुमावत, ललिता शर्मा ने देव पूजन किया। बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों ने यज्ञ में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here