एसओजी की जांच के बाद एक्शन में आया आयोग: पीटीआई भर्ती में कर्मचारी चयन आयोग ने 52 अभ्यर्थियों को संदिग्ध मानकर दिया नोटिस

0
246

जयपुर। पीटीआई भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर एसओजी की कार्रवाई के बाद अब कर्मचारी चयन आयोग एक्शन मोड़ पर है। कर्मचारी चयन आयोग ने पीटीआई भर्ती परीक्षा – 2022 के 52 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। बोर्ड ने सभी सभी 52 अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की फिर से जांच करवाने के निर्देश जारी किए है।

ऐसा नहीं करने पर आयोग उन अभ्यथियों पर कार्रवाई करेगा। आयोग ने इसके लिए अभ्यर्थियों को 15 दिन का समय दिया है। गौरतलब है कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट मामले को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने राजगढ़ चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी को संदिग्ध माना था। इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच की। इसमें काफी अनियमिताएं सामने आई हैं।

इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के बीपीएड कोर्स में बिना काउंसलिंग एंट्रेंस हासिल करने वाले 19 और पीटीआई भर्ती के अभ्यर्थियों की डिग्री और डिप्लोमा के संबंध में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के 33 अभ्यर्थियों से मूल दस्तावेज मांगे हैं। इनमें उनके एडमिशन, मार्कशीट, एनरोलमेंट नंबर के साथ ही यूनिवर्सिटी से जुड़े दस्तावेज शामिल है।

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। ऐसे में पीटीआई भर्ती परीक्षा – 2022 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान हमें काफी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है। जिन्हें फिर से अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है। अगर इस 15 दिन में भी इन अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन नहीं करवाया। उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here