राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच परीक्षा केंद्र में मिली एंट्री

0
187
Rajasthan Police
Rajasthan Police

जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। शनिवार दोपहर तीन बजे से परीक्षा शुरु हुई। दो दिन चलने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवार रजिस्टर्ड है। इस भर्ती में कॉन्स्टेबल सामान्य,ड्राइवर,बैंड ,पुलिस दूरसंचार और तीन महिला बटालियन के पद शामिल है।

बायोमेट्रिक जांच के बाद मिला परीक्षा केंद्र में प्रवेश

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों पर प्राइवेट कंपनियों के बाउंसर्स तैनात किए गए। वहीं परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच करने के बाद उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसी के साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए। परीक्षा देने आई महिला अभ्यार्थियों के जेवर उतरवाने ने बाद उन्हे परीक्षा केंद्रों के अंदर भेजा गया। इसी के साथ अभ्यर्थियों के जूते-चप्पल उतरवा कर उनकी जांच की गई। शनिवार को पहले दिन लिखित परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई। 9 जिलों में 280 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें करीब एक लाख 5 हजार अभ्यार्थी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here