महुवा। महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह में सोनू आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को अर्चना फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में ग्राम वासियों का उत्साह देखने को मिला।
दीपक बालोत ने बताया इस शिविर में कुल 168 लोग नेत्र जांच के लिए आए इस शिविर में जयपुर के सहाय हॉस्पिटल की टीम ने 24 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर अर्चना फाउंडेशन के द्वारा जयपुर भेजने की व्यवस्था की।
सभी मरीजों के लिए अर्चना फाउंडेशन ने निःशुल्क यात्रा,रहने और खाने की व्यवस्था की। सभी मरीजों को जयपुर में सहाय हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया और बाद में अर्चना फाउंडेशन की टीम ने सभी मरीजों को सुरक्षित उनके घर भेजने की व्यवस्था की।
इस ऐतिहासिक शिविर में अर्चना फाउंडेशन टीम के दीपक बालोत कटहैडा, संतोष जोरवाल, धर्मेंद्र अमरपुर, लालू प्रसाद, लोकेश मिमरोट, सहित सभी सदस्य शामिल रहे जिन्होंने सोनू आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के संचालक अनिल शर्मा महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार अवधेश अवस्थी का आभार व्यक्त किया।
शिविर मेंअनिल शर्मा, बनवारी सैनी, बलराम मीना, राजू बारी, उमेश चन्द शर्मा, नाहर सिंह, अर्चना गुप्ता, विक्रम जांगिड़ व उनकी टीम ने इस शिविर के आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया, जिससे यह आयोजन सफल हो सका।
ग्रामीणों ने अर्चना फाउंडेशन की टीम का दिल से धन्यवाद किया और शिविर में भाग लेने वाले सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों और अर्चना फाउंडेशन टीम के योगदान की सराहना की। सोनू आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की टीम ने भी इस आयोजन के समापन पर सभी को शुभकामनाएं दी और इस सफल शिविर का समापन किया।




















