सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) कार्यशाला में ढाई सौ बच्चों ने प्राकृतिक-सरल और तकनीकी से प्रशिक्षित सिखा

0
149
In the Self Defense workshop, 250 children were trained in natural, simple and technical methods
In the Self Defense workshop, 250 children were trained in natural, simple and technical methods

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर की ओर से भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में एक प्रभावशाली दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) कार्यशाला का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष रोटेरियन सी ए दुर्गेश पुरोहित ने बताया कि किस तरह रोटरी सेल्फ डिफेंस की चेयरपर्सन रो.डॉ. पल्लवी सिंघवी के द्वारा शिहान हेमंत कुमार, संदाई इंद्रा कुमारी, सेंसई सुन्दर लाल, सेंसई अभिषेक करडिया, सेंसई हनी गोस्वामी, सेंसई विकास जांगिड़, सेम्पई कुशल कुमार, सेम्पई तनिश जैनव, सेंसई दिनेश चौधरी, सेम्पई रिद्धिमा कुमारी, कोहाई इच्छा जांगिड़, कोहाई निधि, कोहाई नितिन, कोहाई वंश जैन और उनकी टीम के साथ मिलकर बच्चों को आत्मरक्षा की प्राकृतिक, सरल और तकनीकी विधियों से प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य 250 विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के समग्र और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना था, जिससे वे किसी भी विषम परिस्थिति में स्वयं की रक्षा कर सकें और “सुरक्षित घर लौट सकें।”

कार्यक्रम को विद्यालय की प्राचार्या अनुश्री शर्मा एवं मॉडरेटर अर्चना चतुर्वेदी द्वारा विशेष सराहना मिली। उन्होंने रोटरी क्लब से अनुरोध किया कि इस प्रकार की कार्यशाला को नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में स्कूल की पाठ्यचर्या में शामिल किया जाए। यह कार्यशाला लड़कियों एवं लड़कों के लिए अत्यंत उपयोगी रही। जिन्होंने उत्साह के साथ भाग लेकर आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस की। इस तरह की पहल से बच्चों में न केवल साहस का संचार होता है बल्कि सामाजिक सुरक्षा के प्रति सजगता भी विकसित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here