शिव महापुराण कथा का शुभारंभ: गाजे-बाजे के साथ निकली पोथी यात्रा

0
142

जयपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री द्वादश ज्योतिर्लिंग महंत राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य मे शिव महापुराण कथा का पोथी यात्रा के साथ कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि पोथी बेलपत्र यात्रा मोहनबाड़ी रघुनाथ जी मंदिर से रवाना होकर गीता गायत्री मंदिर पहुंची । बैंड बाजे लवाजमे के साथ भक्त भोलेनाथ का जयकारा लगाते भजन कीर्तन करते पुरुष महिलाएं एक ही गणवेश में शिव महापुराण कथा की पोथी पुरुष और महिलाएं बेलपत्र का पौधा कलश के रूप में धारण कर पोथी यात्रा में चल रही थी ।

विप्र सेवा प्रमुख सुनील तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश शरण जोशी का विप्र सेवा दिवस पर सभी संत महंतों के द्वारा विशेष सम्मान किया। भक्तों के द्वारा यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया कथावाचक आचार्य मोहित अवस्थी अपनी ओजस्वी वाणी से शिव महापुराण की कथा का भक्तों को श्रवण करवा रहे है ।

यात्रा से पूर्व संत समाज के अध्यक्ष सिया रामदास महाराज,सुख संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, घाट के बालाजी सुदर्शनाचार्य महाराज, नहर के गणेश जी के महंत जय महाराज, मानव महाराज, परकोटा गणेश जी के अमित शर्मा महाराज, पंचमुखी हनुमान जी मंदिर महंत भास्कर शर्मा रघुनाथ मंदिर, श्याम मंदिर लोकेश मिश्रा महाराज, लाडली जी मंदिर महंत गोस्वामी, समाज सेवी सुदीप तिवारी,आशीष मेहता डॉक्टर एसपी यादव, ने शिव महापुराण पोथी का विधिवत पूजा अर्चना कर यात्रा को रवाना किया ।

कथा से पूर्व व्यास पीठ की पूजा अर्चना संत महंतों के द्वारा की गई। सप्त दिवसीय कथा के अंतर्गत मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मंदिर में विराजमान द्वादश ज्योतिर्लिंग भोलेनाथ को सवा लाख बेलपत्र अर्पण करेंगे । श्रावण मास में कथा के अंतर्गत भोलेनाथ की आकर्षक फूल बंगला झांकिया सजाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here