July 27, 2024, 7:07 am
spot_imgspot_img

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के राजस्व एवं शुद्ध लाभ में वृद्धि

गुरुग्राम। भारत के अग्रणी एकीकृत सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की 30 सितम्बर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों को सार्वजनिक किया है। दूसरी तिमाही के लिए कंपनी की कुल आमदनी में पिछले वर्ष की समकक्ष तिमाही के मुकाबले 6.20% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इस अवधि के दौरान लाभ के मद में 16.7% की वृद्धि दर्ज हुई है।

स्टैंडअलोन आधार पर दूसरी तिमाही वित्त वर्ष 2024 में 6.2 प्रतिशत वृद्धि के साथपरिचालनों से आमदनी 9,120 मिलियन रुपये की दर्ज की गई । एबिटा वित्त वर्ष 2023 के 992 मिलियन रुपये के मुकाबले 1,086 मिलियन रुपये रहा। शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 के 574 मिलियन रुपये के मुकाबले 16.7% वृद्धि के साथ 670 मिलियन रुपये का हो गया ।समेकित आधार पर पहली छमाही वित्त वर्ष 2024 के दौरान 6.2 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ परिचालनों से आमदनी 19,631 मिलियन रुपये रही ।एबिटा वित्त वर्ष 2023 के 2,363 मिलियन के मुकाबले. 2,586 मिलियन रुपये रहे। शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 के 1,516 मिलियन रुपये के मुकाबले 12.8% वृद्धि के साथ 1,710 मिलियन रुपये रहा।

नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, टीसीआई के एमडी, श्री विनीत अगरवाल ने कहा कि, “कंपनी ने वित्त वर्ष ’24 की दूसरी तिमाही/पहली छमाही के लिए लगातार प्रगतिशील प्रदर्शन किया है। ऑटोमोटिव, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और कंज्‍यूमर गुड्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अनुकूल संकर्षण देखा गया। त्योहारों के चलते, कारोबार की मात्रा में अपेक्षा के अनुरूप अपेक्षित वृद्धि देखी गई है।

हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि टीसीआई ग्रुप को हाल में आयोजित ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 में ‘शिपिंग – प्रोमोटिंग मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स’ कैटेगरी में मैरीटाइम एक्सीलेंस अचीवर के रूप में सम्‍मानित किया गया है।

टीसीआई ने लगभग 7300 एमटी डीडब्लूटी के दो सेलुलर कंटेनर वेसल के निर्माण के लिए एक निश्चयात्मक अनुबंध किया है। इन जहाजों की कीमत लगभग 300 करोड़ है तथा ये वित्त वर्ष 2026 में प्राप्त होंगे। जहाज़ों और रेलगाड़ियों में निवेश, अपने ग्राहकों को मल्‍टीमोडल एवं ग्रीन लॉजिस्टिक्स प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles