भारत अब ग्लोबल साउथ की आवाज़ बन चुका है : दिया कुमारी

0
423
India has now become the voice of the Global South: Diya Kumari
India has now become the voice of the Global South: Diya Kumari

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस में संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से मुलाकात की। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि औऱ भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी रुचिरा कंबोज औऱ सयुंक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कॉर्डिनेटर शोंबी शार्प भी मौजूद थे। दिया कुमारी ने बताया कि विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय और समसामयिक विषयों पर चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति की प्रशंसा की।

उन्होंने भारत की अध्यक्षता में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन, कोरोना महामारी के दौरान भारत द्वारा दुनिया के कई देशों को मदद पहुँचाने और दुनिया भर में चल रही लड़ाईयों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल साउथ के समग्र विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों से पूरा विश्व प्रभावित है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने जी-20 सम्मेलन में भी वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ – एक विश्व, एक परिवार, एक भविष्य का नारा दिया और अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस के माध्यम से दुनिया भर को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास कर रहे है। दिया कुमारी ने इस अवसर धरोहर संरक्षण के विषय पर भी विस्तार से चर्चा की।संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा के अध्यक्ष श्री डेनिस फ्रांसिस भारत के पाँच दिवसीय दौरे पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here