भारतीय सेना का 8वां सशस्त्र सेनानी दिवस समारोह 14 जनवरी को अलवर में

0
307

जयपुर। भारतीय सेना का आठवां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस समारोह 14 जनवरी 2024 को इंदिरा गांधी स्टेडियम अलवर में एक रैली के रूप में मनाया जा रहा है। यह रैली सशस्त्र बलों के सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और कृतज्ञता का सम्मान करने के लिए की जा रही है। जो राजस्थान के विभिन्न जिलों में रहने वाले पूर्व सैनिकों,वीर नारियों, और परिजनों को एक साथ लाएगी।

यह रैली पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य सेवा, पुनः रोजगार, शिक्षा और उनके परिजनों के लिए नौकरी के अवसर की विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक अनूठा मंच होगा। पूर्व सैनिकों को निर्धारित स्थानों से रैली स्थल तक आने जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभाग जैसे वेतन और भत्ते, पीएओ संबंधित रेजिमेंटल पेंशन विभाग, ईसीएचएस, सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, जिला सैनिक बोर्ड, भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना भी मौके पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा विभिन्न बैंक,राज्य सरकार का रोजगार विभाग भी पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए अपने जागरूकता स्टॉल और रोजगार सम्बंधित मेले का भी आयोजन किया जायेगा। यह रैली सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के साथ निरंतर समर्थन और नियमित संचार का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ,सेना कमांडर दक्षिण पश्चिमी कमान, रक्षा मंत्रालय के कई सचिव और सशस्त्र बलों के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here