September 17, 2024, 6:11 pm
spot_imgspot_img

अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान में पुलिसकर्मी सीसीटीएनएस का करें समुचित उपयोग करें: पुलिस महानिदेशक

जयपुर। पुलिस महानिदेशक राजस्थान श्र उमेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान में अपने दायित्वों अनुसार सीसीटीएनएस का प्रभावी उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने सीसीटीएनएस डाटा को पूर्ण शुद्ध व त्रुटि रहित रखने के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने कहा कि अनुसंधान की पवित्रता व निष्पक्षता बनाए रखना अपरिहार्य है। डाटा की शुद्धता एवं पूर्णता से समझौता करने की स्थिति में विधि द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन हो सकता है। सीसीटीएनएस पर कार्य करने के लिए प्रत्येक पुलिस कार्मिक का उसके रोल अनुसार दायित्व निर्धारित है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को उन्हें मिले दायित्व की पालना करना है।

मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में पुलिस का संपूर्ण अनुसंधानिक कार्य,पंजीकरण, प्रविष्टि यथा एफआईआर पंजीकरण, अपराध विवरण प्रपत्र, केस डायरी, गवाहों के बयान, परिवाद, गिरफ्तारी प्रपत्र, संपत्ति जब्ती, चार्जशीट, एफआर, केस डायरी डाइजेस्ट, रोजनामचा आम, गुमशुदा एवं मर्ग पंजीकरण इत्यादि सीसीटीएनएस एप्लीकेशन पर किए जा रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी शरत कविराज ने बताया कि पुलिस में कम्प्यूटराइजेशन एक सतत प्रक्रिया है। भविष्य में थानों पर दर्ज प्रकरणों के अनुसंधान व जांच की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन करते हुए मैन्युअल रूप से संधारित की जाने वाली केस फाईल, आपराधिक रिकॉर्ड एवं विभिन्न रिपोर्ट्स, रिकॉर्डस सीसीटीएनएस के माध्यम से ही जनरेट होंगे।

आईजी कविराज ने बताया कि न्यायालय के लिये भी सीसीटीएनएस डाटा ऑनलाइन उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है, ताकि सम्पूर्ण केस फाईल एवं तथ्यात्मक रिपोर्ट न्यायालय को ऑनलाइन ही उपलब्ध करायी जा सके। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सत्यापन की प्रक्रिया को सटीक एवं त्वरित गति से किया जा सकेगा।

विभिन्न एआई टूल्स एवं अन्य सिस्टम को सीसीटीएनएस से इन्टीग्रेटेड किया जाना है। इन सभी वांछित परिणामों के लिये थाना स्तर पर सीसीटीएनएस में प्रविष्ठ किये जा रहे डाटा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles