जयपुर। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना में आमजन को अस्पतालों में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए विभागीय अधिकारियों ने गुरूवार को सवेरे 9 बजे से एक साथ अलग-अलग स्थानों पर चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुंगा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थान में पदस्थापित कार्मिकों की समय पर उपस्थिति, दवाईयों एवं जांचों की उपलब्धता, मरीजों को दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ, साफ-सफाई एवं क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में व्यवस्थाएं जांची और निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगरू, आरसीएचओ डॉ. गजेंद्र राज सोयल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेनवाल माँजी और सभी बीसीएमओ ने पीएचसी व यूपीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।