जयपुर। नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां के तोतूका भवन में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर के तत्वावधान में रविवार दोपहर 1 बजे से रीजन के अधीनस्थ् सोशल ग्रुप के मध्य खेलकूद एव गायन की दो प्रतियोगिता इंटर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप एवं राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता स्वर सुधा का रीजन स्तरीय मुकाबला वॉयस ऑफ डीजेएसजी का आयोजिन किया गया।
राजस्थान रीजन जयपुर अध्यक्ष राजेश बड़जात्या एवं महासचिव निर्मल संघी ने बताया कि उक्त आयोजन के माध्यम से दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप्स में छिपी प्रतिभाओं को खेल एवं गायन के माध्यम से सबके समक्ष लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन यश कमल अजमेरा राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष के सानिध्य में किया गया ।
इंटर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के संयोजक नीरज जैन, अशोक चांदवाड़, प्रमोद सोनी एवं एडवोकेट ममता जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंडोर गेम्स की प्रतियोगिताएं कैरम आदि आयोजित की गई। कैरम गेम्स में 4 राउंड के पश्चात फाइनल में बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में सतीश बाकलीवाल को विजेता एवं धनु कुमार जैन को उप विजेता घोषित किया गया।
रीजन कार्याध्यक्ष सुनील बज ने बताया कि गेम्स के पश्चात स्वर सुधा “वॉयस ऑफ डी जे एस जी” एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें निर्णायक के रूप में सुप्रसिद्ध संगीत विशेषज्ञ ऊषा एवं विजय दूधौडिया ने प्रतिभागियों को संगीत की कसौटी पर परखा, गायन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने गायन के माध्यम से उत्तम प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें जयपुर मेन ग्रुप से महेंद्र छाबड़ा को विजेता की एवं सन्मति ग्रुप से मंजू ठोलिया को उपविजेता की ट्रॉफी से सुशोभित किया गया।
तृतीय स्थान सन्मति ग्रुप से समता गोदिका को प्राप्त हुआ । रीजन कोषाध्यक्ष पारस कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यशकमल अजमेरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला की गौरवमई उपस्थिति रही । कार्यक्रम में दोनों प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में रीजन के ग्रुप्स अध्यक्षों में मोहनलाल गंगवाल (नवकार), धनु कुमार जैन (जयपुर मेन),सुशीला बड़जात्या (गुलाबी नगर), राजेन्द्र सेठी (डायमंड ग्रुप), नीरज जैन (वीर ग्रुप), शकुन्तला बिंदायका (संगिनी फॉरएवर), डॉ. इंद्र कुमार जैन (सम्यक) बसंत जैन(विराट ग्रुप) राहुल जैन (अग्रसेन ग्रुप) एवं शाबास इंडिया के संपादक राकेश गोदिका की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में हेटविक सिंह ने अपनी मधुर आवाज से अनेक फिल्मी गीत प्रस्तुत किए। जिसका सभी ने लुफ्त उठाया।