भाजपा सरकार के 11 वर्ष में महंगाई-बेरोजगारी, भूख और भ्रष्टाचार बढ़ा,लोगों में भय का माहौल: खाचरियावास

0
315
By reversing the wheels of the bulldozer, the Supreme Court slapped the face of the BJP's double engine government: Khachariyawas
By reversing the wheels of the bulldozer, the Supreme Court slapped the face of the BJP's double engine government: Khachariyawas

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 11 वर्ष बेरोजगारी,महंगाई और भ्रष्टाचार को समर्पित हो गए। पूरा देश में हाकार मचा हुआ। महंगाई को लेकर भाजपा सरकार ने दावा किया था की अच्छे दिन आएंगे 15 लाख सबके खातों में आ जाएंगे। हर वर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। पूरे देश में आतंकवाद खत्म हो जाएगा। लेकिन नोटबंदी के बाद देश के हालात बिगड़ते गए।

विकास में देश पीछे गया ना किसी को रोजगार मिला ना महंगाई से मुक्ति पेट्रोल डीजल ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए । पूरे देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही है और संगठित माफियाओं ने लोगों का जीना हराम कर रखा है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। पहली बार ऐसा हुआ है जब केंद्र की सरकार के रहते हुए केंद्रीय स्तर पर माफिया ग्रुपों का बोलबाला पूरे देश में नजर आ रहा है।

बड़ी-बड़ी गैंग के सरगना खुलेआम धमकियां देते हैं,आम आदमी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में इन 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सिर्फ हिंदू मुसलमान, सिख, ईसाई के आधार पर धार्मिक कट्टरता और धार्मिक तनाव पैदा करने में केंद्र की भाजपा सरकार सफल रही है । बाकी सभी मुद्दे पर सरकार विफल रही यही कारण है कि बेरोजगारी और भूख के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं । केंद्र सरकार को अपनी रणनीति बदलकर रोजगार देने के लिए काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here