सनातन और संत समाज का अपमान कांग्रेस की पुरानी संस्कृति : अमित गोयल

0
150
Insulting Sanatan and Sant Samaj is old culture of Congress: Amit Goyal
Insulting Sanatan and Sant Samaj is old culture of Congress: Amit Goyal

जयपुर। भाजपा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के बयान को स्तरहीन और गरिमा हीन बताते हुए कहा कि सनातन और संतों पर प्रहार कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है। कांग्रेस ने सदैव घोर सांप्रदायिक और तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया है।

ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा एक संत और जनप्रतिनिधि का अपमान करना नया नहीं है। हालांकि डोटासरा एक वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है, ऐसे में उन्हें पद की गरिमा का ध्यान तो रखना चाहिए था और इस तरह के स्तरहीन तथा हल्के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था।

भाजपा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने एक पीठ के महंत का अपमान किया है, संत समाज के अध्यक्ष का अपमान किया है, लेकिन यह कांग्रेस के लिए सामान्य बात है और यही कांग्रेस का चाल, चेहरा और चरित्र है। इसी कारण आज कांग्रेस को देश ने नकार दिया। इतना ही नहीं, कांग्रेस राज में भरतपुर में अवैध खनन को लेकर संत ने धरना—प्रदर्शन दिया और परेशान होकर आत्मदाह तक करना पड़ा।

कांग्रेस राज में ही पुजारी की हत्या तक कर दी गई, केरल में कांग्रेसियों ने गो काट कर खायी । गोयल ने कहा कि कांग्रेस लगातार संत और सनातन के खिलाफ बयानबाजी कर रही है, यह निंदनीय है और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डोटासरा को पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और इस तरह के स्तरहीन बयानों से बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here