राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस पर मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दल का राज्यपाल से संवाद

0
315
Interaction of the team of Malaviya National Institute of Technology with the Governor
Interaction of the team of Malaviya National Institute of Technology with the Governor

जयपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जम्मू व कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, केंद्र शासित प्रदेशों आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ, पंजाब, मध्य प्रदेश,, तमिलनाडु, उत्तराखंड, राज्यों की स्थापना दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से संवाद के लिए मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर से विद्यार्थियों, शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया जिसके 50 सदस्यों के दल ने शनिवार को राजभवन में भेंट की।

दल समन्वयक सहायक आचार्य डॉ. अनीष प्रभाकर, सहायक आचार्य डॉ पवन कल्ला व सहायक आचार्य डॉ. निवेदिता कौल ने संस्थान का कुलगीत भेंट किया। विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों ने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व अपनी पारंपरिक वेशभूषा में किया तथा संवाद के दौरान अपने राज्यों की संस्कृति का गुणगान किया। महामहिम राज्यपाल ने विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित से आमंत्रित प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here