April 20, 2025, 10:51 pm
spot_imgspot_img

इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर वर्षा सेठी ने जयपुर टाइम्स फैशन वीक में शोकेस किया लेटेस्ट कलेक्शन

जयपुर। ग्लोबल फैशन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बेहतरीन कारीगरी का जलवा बिखेर चुकी गुलाबी नगरी की इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर वर्षा सेठी ने जयपुर टाइम्स फैशन वीक में अपना लेटेस्ट कलेक्शन “शहर” शोकेस किया। होटल जयपुर मैरियट में आयोजित किए गए इस फैशन शो में 28 नामचीन मॉडल्स ने वर्षा सेठी के इस नायाब कलेक्शन में शामिल किए गए गारमेंट्स पहनकर कैटवॉक की। इन परिधानों पर जयपुर के कल्चरल हैरिटेज के साथ ही आम जनजीवन की झलक नजर आई। इस फैशन सीक्वेंस की कोरियोग्राफी इंटरनेशनल फैशन डायरेक्टर लोकेश शर्मा ने की।

फैशन डिजाइनर वर्षा सेठी ने बताया कि ट्रेडिशनल क्राफ्टमैनशिप और कंटेम्पररी डिजाइन्स पर महारथ रखने के साथ ही वे समय-समय पर नए प्रयोग भी करती हैं, ताकि फैशनप्रेमियों को नयापन मिल सके। जयपुर के आर्किटेक्चर से प्रभावित उनके कलेक्शन में “शहर” में गुलाबी नगर के वर्तमान और पूर्व के राजसी वैभव को रॉयल ज़री वीविंग के साथ सॉफ्ट टेक्चर के मूंगा सिल्क फैब्रिक पर तैयार कर प्रदर्शित किया, वहीं टैराकोटा और मैरीगोल्ड कलर्स में रंगे गए फैब्रिक्स पर उन्होंने चाय की गरमाहट और फूलों की सुंदरता को दर्शाया है।

इस कलेक्शन में भारतीय संस्कृति के अनुरूप ड्रेप्ड साड़ीज, प्लाजो पैंट्स, जैकेट्स आदि परिधानों में परंपराओं और आधुनिकता का संगम नजर आया जो कि अंतरराष्ट्रीय फैशन लेवल पर जयपुर की एक अलग पहचान दिलाता है। इसके अलावा इस कलेक्शन में पिंकसिटी के ट्रेडीशनल गोटा-पत्ती वर्क को आधुनिक स्वरूप में दर्शाया गया। वर्षा सेठी की ड्रेसेज पर की गई कारीगरी में जयपुर की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही हवामहल के झरोखे, आमेर का शीशमहल, पन्ना मीना की बावड़ी, परकोटे के मेहराब का भी समावेश किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles