जयपुर। हर परिवार तक अर्थ सहित श्री हनुमान चालीसा पहुंचाने के संकल्प के साथ श्री भन्दे के बालाजी धाम श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति की ओर से संचालित अभियान का रविवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान के पहले चरण में एक लाख आठ हज़ार परिवारों को सचित्र अर्थ सहित श्री हनुमान चालीसा की पुस्तिका निःशुल्क वितरित की जाएगी। इस अभियान का उद्घाटन रविवार को श्री मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में महंत कैलाश जी शर्मा द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया।
समिति के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ महाराज ने बताया कि कई भक्त प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ते तो हैं, लेकिन उसका अर्थ नहीं समझ पाते। विशेषकर बच्चों के लिए चालीसा के अर्थ का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे केवल पाठ ही न करें बल्कि उनके भावार्थ और महत्व को भी आत्मसात कर सकें।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में हनुमान चालीसा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अर्थ सहित चालीसा पुस्तिका वितरित की जाएगी। यह अभियान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ (रोजाना 8 बजकर 9 मिनट) कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर भागचंद वर्मा, महेंद्र कुमावत, बिरदी चंद कुमावत, रविन्द्र खंगारोत, बबलू सैनी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।



















