आईपीएस अधिकारी नीना सिंह बनी सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक

0
545

जयपुर। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कमान नीना सिंह को सौंपी है। राजस्थान कैडर की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक (डीजी) होगी। वह सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। नीना सिंह एक कड़क आईपीएस के रूप में जानी जाती हैं। साल 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। आईपीएस नीना सिंह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं। उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आईएएस हैं।

नीना सिंह हाइली क्वालिफाइड हैं। उन्होंने अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। नीना सिंह राजस्थान पुलिस विभाग की सीनियर अधिकारी हैं। वह 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह राजस्थान कैडर से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वह सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में काम करते समय कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का हिस्सा रहीं हैं। इनमें पीएनबी घोटाला व नीरव मोदी प्रकरण शामिल हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ शोध पत्रों का सह-लेखन भी किया है। इसके अलावा 1989 बैच के मणिपुर कैडर के आईपीएस राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी का डीजी नियुक्त किया गया है।

अभी वह आईबी के विशेष निदेशक हैं। वहीं 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को सीआरपीएफ का डीजी बनाया गया है। मणिपुर कैडर के आईपीएस अफसर अनीश के पास अब तक आईटीबीपी के डीजी के साथ सीआरपीएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार था। वहीं 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के डीजी बनाए है। गुजरात कैडर के श्रीवास्तव अभी आईबी के विशेष निदेशक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here