जैन धर्मावलंबियों ने मनाया चन्दन षष्ठी पर्व-(चांदन छठ)

0
94

जयपुर। गत वर्ष में अशुद्धि के माध्यम से हुए पाप बंधन के निवारण के लिए जैन महिलाओ ने समूह में रहकर गुरुवार को चंदन षष्ठी पर्व बड़े ही भक्तिभाव से मनाया। इस मौके पर शहर के 225 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में महिलाओं ने चन्दन षष्ठी की पूजा अर्चना की । जिसके पश्चात महिलाओं ने उपवास करने वाले श्रावक-श्राविकाओं को कथा का वाचन एवं श्रवण कराया ।

राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि गुरुवार को श्रावक – श्राविकाओं द्वारा चन्दन षष्ठी के मौके पर चांदन छठ(षष्ठी)व्रत किया। पं. प्रद्युम्न जैन शास्त्री ने बताया कि एक वर्ष में स्वयं द्वारा अशुद्धि के माध्यम से जो पाप बंध होता है,उसके निराकरण करने के लिए चंदनाषष्ठी व्रत किया जाता है । दिगम्बर जैन मंदिरों में चंदनाषष्ठी व्रत के दिन 6 पूजाऐं की गई। पूजा के बाद चंदनाषष्ठी व्रत के जाप किए गए। इस दौरान महिलाओं ने चन्दन षष्ठी ( चांदन छठ) व्रत की कथा सुनी।

तारों की कूट स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दीपिका जैन कोटखावदा के नेतृत्व में अष्ट द्रव्य से चन्दन षष्ठी व्रत की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंत्रोच्चार के साथ भक्ति पूर्वक अर्घ्य चढाए गए। इस मौके पर दीपिका जैन कोटखावदा, नीरु छाबड़ा, प्रमिला पाटनी, मृदुला सरणका, रेणू कासलीवाल दीपिका गोधा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। पूजा के समापन पर चन्दना षष्ठी व्रत के जाप किए गए। आरती के बाद समापन किया गया। इस दौरान चन्दना षष्टी व्रत कथा का वाचन भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here