जयपुर। राजधानी जयपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एयरपोर्ट प्रशासन और राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट और सीएमओ को विस्फोटकों से उड़ाने की बात लिखी गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। फौरन सीएम ऑफिस के साथ ही एयरपोर्ट पर चेकिंग शुरू की गई। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो जांच दल ने राहत की सांस ली।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड, एसडीआरएफ, डॉग स्क्वाड का दस्ता और एंटी बम स्क्वॉड सचिवालय पहुंचा और मुख्यमंत्री कार्यालय के चप्पे चप्पे पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं आने दिया गया। काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चला। जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अब पुलिस प्रशासन और एटीएस धमकी भरा ईमेल भेजने वालों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की ओर से मामले की जांच जारी है।
सचिवालय में भी आज गहन जांच पड़ताल
मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सचिवालय में तैनात सुरक्षा प्रहरी भी आने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच कर रहे थे। उनके बैग और अन्य जांच भी अच्छे से चेक करने बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जा रहा था।
अवकाश होने के कारण राहत
शनिवार का अवकाश होने की वजह से सचिवालय में आम दिनों की तरह अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं। सिर्फ चुनिंदा अधिकारी और कर्मचारी ही मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब उन्हें भी कार्यालय से दूर कर दिया गया है। सिर्फ एंटी बम स्क्वॉड और इंटेलिजेंस की टीम ही मुख्यमंत्री कार्यालय में मौजूद रही।
सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर चलाया तलाशी अभियान
ई-मेल मिलते ही सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सर्च ऑपरेशन के तहत एयरपोर्ट बिल्डिंग, एप्रन एरिया, पार्किंग स्थल और अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों की गहन तलाशी ली गई। हालांकि किसी भी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही जारी है।
लेकिन सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की ओर से अतिरिक्त चेकिंग और निगरानी की गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील की है। एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है। अब इस पूरे मामले की जांच जयपुर पुलिस की साइबर टीम कर रही है।
ईमेल में तमिलनाडु सरकार को लेकर आरोप लगाए
जयपुर एयरपोर्ट पर आए मेल में लिखा है- जयपुर एयरपोर्ट पर 4 एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाई गई है। टर्मिनल-1, टर्मिनल-2 पर 4 नाइट्रिक इम्प्रोवाइज्ड ईडी प्लांट किए गए हैं। सुबह 11 बजे ईडी के एक्टिवेट किए जाने की धमकी दी गई थी।
मेल में तमिलनाडु सरकार को लेकर आरोप लगाए गए। इसमें लिखा गया कि एमके स्टाॅलिन के यू एस दौरे के दौरान एक आईपीएस को हनीट्रैप किया और जर्नलिस्ट्स को अपने फेवर में लिया। अनाथालयों से छोटी गरीब बच्चियों को लाकर यौन शोषण करवा रहे हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मेल कर लिखा गया- एक से दो घंटे बाद सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई। इससे पहले भी स्कूल,मेट्रो स्टेशन, कोर्ट, सवाई मानसिंह स्टेडियम को काफी बार बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।