जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता: आशी उपाध्याय और अनूज चौमाल बने चैंपियन

0
181

जयपुर। जयपुर जिला अंडर-17 ओपन एवं गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित की गई।

चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ‘लाला’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डीआईजी रेलवे वी सी मल्लिकार्जुन एवं डॉ. मणिकांत जैन (सुपरिटेंडेंट), निर्मल कुमार सांघी विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में आशी उपाध्याय ने चौथी बार यू-17 गर्ल्स कैटेगरी में चैंपियन बनकर कीर्तिमान बनाया। वहीं अनूज चौमाल ने ओपन कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की।

मुख्य निर्णायक भगवती प्रसाद शर्मा के निर्देशन में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. ललित भराड़िया (टूर्नामेंट डायरेक्टर), अशोक चौमाल, दिनेश शर्मा, डॉ. संजीव मलिक, और फोर्टिस हॉस्पिटल के आयोजन सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here