जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान टूरिज्म के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन का तीसरा सीजन होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में एग्जिबीशन का समापन रविवार को हुआ। जयपुर वासियों जयपुर तस्वीरों एक साथ देख खुश हुए।
जयपुर के प्रसिद्ध मंदिरों की विंटेज तस्वीरे देख अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया।एग्जिबिशन के समापन समारोह में होटल सफारी के डायरेक्टर राघव गोयल और बिजनेसमेन ओर वरिष्ठ फोटोग्राफर वाय के नरूला, आईटीसी पारुल कपूर ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और पार्टिसिपेट को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया । एक ही जगह हेरिटेज,मंदिर,किले,कल्चर के साथ पूरा जयपुर दिखाया गया।स्टूडेंट ने जयपुर की कला संस्कृति और विरासत को देखा और समझा।
एग्जीबिशन में 80 फोटोग्राफर के 170 फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए।जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का प्रथम स्थान बिट ओपन,दूसरा स्थान पुनीत कुमावत,तीसरा पुरस्कार हर्षित कोटेचा को दिया गया,फोटो जर्नलिस्ट मे फर्स्ट इंडिया संतोष शर्मा को दिया गया।किड्स में प्रथम आमिना, दूसरा स्थान परिधि, तीसरा स्थान कार्णिक शर्मा को दिया गया। पांच सांत्वना पुरस्कार और पांच स्पेशल फोटो पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एक्जीबिशन जयपुर वासियों ने स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट को जयपुर संस्कृति और हेरिटेज विरासत को देखा, जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है। जयपुर टूरिज्म को प्रमोट किया गया।