जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन टीम पर धमाकेदार जीत दर्ज की

0
225
Jaipur Pink Panthers recorded a resounding win over Puneri Paltan team
Jaipur Pink Panthers recorded a resounding win over Puneri Paltan team

जयपुर। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 10वीं प्रो कबड्डी लीग में घरेलू मैदान पर पुनेरी पल्टन के खिलाफ 36-34 से सनसनीखेज जीत दर्ज की। एसएमएस इंडोर स्टेडियम में हुए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन की टीम को प्रभावी ढंग से ढेर कर अग्रणी टीम को चौंका दिया, जो मध्यांतर तक 20-11 से आगे थी।

पुणेरी पलटन टीम की आठ जीत के बाद यह पहली जीत थी। अर्जुन देशवाल ने अकेले दम पर 16 अंक बनाए और जयपुर की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले, नौवें मिनट में देशवाल के लगातार अंक ने पैंथर्स को 9-6 की बढ़त दिला दी।

मोहम्मद रेजा शादलुई ने पहले हाफ में पुनेरी पलटन को 11-11 से आगे किया और हाफ टाइम में 20-11 की बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में भी पुनेरी पल्टन की टीम ने 25वें मिनट तक 21-13 की बढ़त बनाए रखी. लेकिन 34वें मिनट में अर्जुन देशवाल और भवानी राजपूत के सफल रन की बदौलत 28-23 की बढ़त लेने के बाद, पैंथर्स ने पुनेरी पल्टन पर दूसरा लोन लगाया और अंततः 36-3 से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here