दीपावली पर जयपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
41
Rajasthan Police
Rajasthan Police

जयपुर। राजधानी जयपुर में पांच दिवसीय दीपोत्सव का शनिवार को धनतेरस के साथ आगाज हो चुका है। इसे लेकर आमजन में उत्साह है और बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। सथ ही दीपावली और गोवर्धन पूजा के मौके पर परकोटे में सजावट देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक वारदातों पर लगाम के लिए जयपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। भीड़—भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है।

साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से अभय कमांड कंट्रोल रूम के जरिए भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा रात्रि में नाकाबंदी की जा रही है। वहीं होटलों-धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस में भी सर्च किया जा रहा है। वहीं साथ ही परकोटे की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर के चारों जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही पुलिस लाइन,आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर होटल—धर्मशाला और गेस्ट हाउस में नियमित जांच की जा रही है और रात्रि में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने को नाकाबंदी की जा रही है। खरीदारी और रोशनी देखने आने वाले लोगों की सुरक्षा में जाप्ता तैनात किया गया है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए, ताकि जेबतराशी और स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।

अभय कमांड से हो रही है मॉनिटरिंग

डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि सभी जिलों में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) भी लगी हुई है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से सतत निगरानी रखी जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेंडमली ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। इनके आधार पर एसीपी स्तर के अधिकारी संबंधित थानाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में माणक चौक, कोतवाली, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मालवीय नगर, शिप्रा पथ और मानसरोवर के एसीपी को अतिरिक्त जाप्ता मुहैया कराया गया है। इसके साथ ही सभी डीसीपी के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई भी लगातार जारी है।

ई-रिक्शा और बसों का परकोटे में रहेगा प्रवेश निषेध

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (यातायात एवं प्रशासन) योगेश दाधीच ने बताया कि 21 अक्टूबर तक सुबह 11 से रात 12 बजे तक किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार,गणगौरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार,हवामहल बाजार, नेहरू बाजार और बापू बाजार में ई रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। संजय सर्किल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट और रामगढ़ मोड़ से मिनी बसों और सिटी बसों का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा।

इसके अलावा मालवाहक वाहनों जैसे साइकिल ट्रॉली,ठेले, बैलगाड़ी आदि का परकोटा, संसारचंद्र रोड, एमआई रोड, अशोक मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा,एमडी रोड पर प्रवेश निषेध रहेगा. जेडीए की भूमिगत पार्किंग में वाहन पार्क होंगे। मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here