जयपुर रेंज पुलिस ने 2130 संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर मारी दबिश

0
62

जयपुर। जयपुर रेंज पुलिस ने मंगलवार को जयपुर रेंज में ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए बदमाशों के 2130 संदिग्ध ठिकानों पर कार्रवाई की और 551 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जहां पुलिस की 430 टीमों ने हार्डकोर और वांछित अपराधियों के ठिकानों को चिह्नित कर आठ जिलों में एक साथ दबिश देने पर बदमाशों में हड़कंप मच गया।

जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस की टीमों ने जयपुर ग्रामीण, अलवर, दौसा, भिवाड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सीकर और झुंझुनू में एक साथ अभियान चलाया। इन अपराधियों से पुलिस की टीमें पूछताछ में जुटी हैं। इस दौरान बदमाशों से अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियार जब्त कर अलग-अलग धाराओं में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर रेंज के सभी आठ जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। जहां वांछित अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और विभिन्न मुकदमों में वांछित बदमाशों उनके घरों और ठिकानों पर दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 430 टीमों का गठन कर 2130 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान 250 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 45 मुकदमे दर्ज किए गए।

इनमें 24 मुकदमे आबकारी अधिनियम के तहत, तीन मुकदमे आर्म्स एक्ट के, एक एनडीपीएस एक्ट का और कुछ अलग-अलग धाराओं में दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। जो अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहे थे।

इसके अलावा विभिन्न संगीन आपराधिक मुकदमों और सामान्य प्रकृति के मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर 350 ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो पुराने मुकदमों में वांछित थे। इसके अलावा असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ कर तलाशी भी ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here