जयपुर। राजधानी जयपुर के गरबा और डांडिया प्रेमियों के लिए 200 बीघा बायपास, कालवाड़ रोड स्थित सियाराम मैरिज गार्डन में दो दिवसीय डांडिया नाइट्स सीजन 3.0 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन को मोहित शर्मा और आरबी होम्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है तथा ओमजी सराफ ज्वेलर्स इसके प्रायोजक हैं।
इवेंट आयोजक मोहित शर्मा ने बताया कि यह डांडिया नाइट जयपुरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव लेकर आई है, जिसमें मनोरंजन, संगीत और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। आज दूसरे दिन लोगों में इस प्रोग्राम को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। हर एज ग्रुप के लोगों ने बॉलीवुड और गुजराती गानों पर डांस करते हुए गरबे का मजा लिया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह भाटी (विधायक शिव), बालमुकुंदाचार्य (विधायक हवामहल) और मशहूर हरियाणवी सिंगर खासा आला चाहर ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के राज्य संयोजक संदीप महाकाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रकाश शुक्ला, खाटूश्याम मंदिर पुजारी मानवेंद्र सिंह चौहान, हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह स्याणी सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
सोशल मीडिया से जुड़े जाने-माने चेहरों में राजवीर गुर्जर, निकस बोहरा, रितु कांवट, टीनू यादव, अजय मीणा, हरविंदर गिल, साहिल पंडित, रवि लवगुरु और बाईसा दिव्या नरूका बतौर इन्फ्लुएंसर इवेंट में शिरकत कर रहे हैं। इस प्रोगाम में बतौर मॉडल मान्या सैनी, कनिष्का, पूनम कुमावत, सलोनी योगी, प्रियांशी टाक, वंशिका जैन, रिद्धि माहेश्वरी, मोनिका जैन, टीना नामा ने शिरकत कर इवेंट की शोभा बढ़ाई। इस खास कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए मशहूर रेडियो आर्टिस्ट रोहित अपनी होस्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध और एंटरटेन कर रहे हैं।