गरबा की ताल पर झूमें जयपुरवासी: सिर पर मटका लिए प्रतिभागियों ने की मां दुर्गा की पूजा

0
389
Jaipur residents danced to the beats of Garba: Participants worshiped Maa Durga with pots on their heads
Jaipur residents danced to the beats of Garba: Participants worshiped Maa Durga with pots on their heads

जयपुर। विधानसभा रोड जयपुर स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित डांडिया और गरबा नाइट में लोगों में काफी जोश और जुनून नजर आया। सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष भारत की संस्कृति और सभ्यता की खूबसूरती को गरबा-डांडिया के जरिए साकार करते दिखे। महाआरती में दीपकों की रोशनी से पूरा यूथ हॉस्टल ग्राउंड जगमगा उठा। सिर पर मटका लिए प्रतिभागियों ने मां दुर्गा की पूजा की। वहीं अलग-अलग थीम पर लोग ड्रेस डिजाइन कर गरबा में पहुंचे।

अक्स फाउंडेशन की फाउंडर-डायरेक्टर अनीता माथुर ने बताया कि अक्स फाउंडेशन , रूट्स पब्लिक स्कूल और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप- विराट के सहयोग से डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

नृत्यम इवेंट प्लानर निदेशक काजल सैनी ने बताया कि जयपुर के विधानसभा रोड स्थित यूथ हॉस्टल में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जहां जयपुर वासियों ने बड़ी संख्या में डांडिया और गरबा खेला और ढोली तारो …….. गरबा नी रात आवे…….सहित अन्य गीतों पर जमकर झूमें और डांडिया और गरबा किया। लोगों ने मौज मस्ती के अलावा खाने के तरह तरह के स्टॉल का भी आनंद उठाया।

इस कार्यक्रम में पार्षद मनोज मुद्गल सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजकों की ओर से ढेर सारे ईनाम भी बांटे गए। बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस जैसे कई और ईमामों के साथ ही इस इवेंट में मिस गरबा क्वीन भी चुनी गईं और उन्हें उपहार से नवाज़ा गया। यह कार्यक्रम अर्चना, प्रीति, बसंत और जय सूद के सानिध्य में आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here