जयपुर। वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज (डब्ल्यूडब्ल्यूजीसी) जो दुनिया की सबसे बड़ी वन्यजीव क्विज है और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया की 2008 से चली आ रही प्रमुख पहल है। देशभर के युवा मस्तिष्कों को प्रकृति और संरक्षण के चमत्कारों को समझने और खोजने के लिए प्रेरित कर रही है।
अपने 18वें संस्करण में, 2025 की चुनौती ने “इन्क्रेडिबल इंसेक्ट्स” (अविश्वसनीय कीट) विषय का उत्सव मनाया। जिसमें तितलियों, मधुमक्खियों, ड्रैगनफ्लाइ, पतंगों, मैन्टिस आदि की अद्भुत विविधता और पारिस्थितिकी महत्व को उजागर किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा जगाना और उन्हें यह समझने के लिए प्रोत्साहित करना था कि हर प्रजाति पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने में कितना अहम योगदान देती है।
पहली बार वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज का सिटी-लेवल राउंड जयपुर में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन सुबोध पब्लिक स्कूल (एयरपोर्ट के पास) में हुआ, जिसने इस कार्यक्रम के लिए वेन्यू पार्टनर के रूप में सहयोग किया। जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों के 25 स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया और वन्यजीवों के प्रति अपने ज्ञान और उत्साह को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह चौहान(आईएएस सेवानिवृत्त एवं उपाध्यक्ष, ग्रीन पीपल सोसाइटी, उदयपुर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्रतियोगिता पर्यावरण के प्रति जागरूक युवा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता और उत्साह के लिए बधाई दी।
क्विज़ में ‘बायोब्लिट्ज’, इंटरैक्टिव वेबिनार्स और आकर्षक शैक्षणिक संसाधनों जैसे नवाचारपूर्ण शिक्षण उपकरण भी शामिल किए गए, जिनके माध्यम से बच्चों को सीधे प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया गया।
विजेता टीमें – डब्ल्यूडब्ल्यूजीसी 2025 (सिटी लेवल, जयपुर)
प्रथम स्थान: मॉडर्न पब्लिक स्कूल, भिवाड़ी (ज़ोनल स्तर के लिए चयनित)
द्वितीय स्थान: कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, जयपुर
तृतीय स्थान: फतेह पब्लिक स्कूल, सवाई माधोपुर
सुबोध पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शालिनी कपूर ने कहा,“हमारे विद्यालय के लिए इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करना गर्व का विषय है। इसने विद्यार्थियों को अपनी समझ, विश्लेषणात्मक सोच और रचनात्मकता प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया। बच्चों को इतनी ऊर्जा और जिज्ञासा के साथ भाग लेते देखना वास्तव में प्रेरणादायक था।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के मिशन को समर्थन देना, जो आने वाली पीढ़ियों में खोज की भावना और प्रकृति के प्रति गहरा जुड़ाव विकसित करने का प्रयास करता है, हमारे लिए गर्व की बात है।”
इस वर्ष वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज ने अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी देखी, जिसमें देश के सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3,500 स्कूलों के 4 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह वास्तव में वन्यजीव जागरूकता और शिक्षा का एक राष्ट्रव्यापी उत्सव बन गया।




















