जयपुर। नौवीं कक्षा के छात्र पद्मनाभ चौधरी का चयन सीबीएसई वेस्ट ज़ोन की अंडर-17 क्रिकेट टीम में हुआ है। पद्मनाभ ने अपनी इस उपलब्धि से जयपुर और पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है। पद्मनाभ जयपुर के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर स्कूल के छात्र हैं और उन्होंने स्कूल के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। वह सेंट जेवियर स्कूल के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेट में गोल्ड मेडल मिला है।
भोपाल में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित हुई चयन प्रतियोगिता में पद्मनाभ का चयन 16 सदस्यीय वेस्ट ज़ोन टीम में हुआ। पद्मनाभ एक अच्छे राइट हैंड बैट्समैन और बेहतरीन फील्डर के रूप में जाने जाते हैं। बाबा नीब करौरी महाराज के भक्त पद्मनाभ, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।
पद्मनाभ चौधरी का क्रिकेट के प्रति जुनून उनके पिता की रुचि से विकसित हुआ, जो कि राजस्थान कैडर के आईपीएस पंकज चौधरी हैं। उन्होंने भी अपने समय में राष्ट्रीय, राज्य और कई विश्वविद्यालय स्तर की टीमों का नेतृत्व किया है। अब सीबीएसई की नेशनल टीम अगले महीने नोएडा में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी, जिसमें पद्मनाभ चौधरी वेस्ट ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।