जवाहर कला केन्द्र जूनियर समर कैंप: बच्चों की कहानियों को मिला मंच, साकार हुई कल्पनाएं

0
275
Jawahar Kala Kendra Junior Summer Camp
Jawahar Kala Kendra Junior Summer Camp

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित जूनियर समर कैंप में रंगमंच विधा के प्रतिभागियों ने मंगलवार शाम अपने अभिनय के साथ विभिन्न कहानियों को मंच पर साकार किया। 250 से अधिक बच्चों ने एक्सपर्ट्स के जरिए रंगमंच की बारीकियां कैम्प में सीखी। 10 नाटकों का बच्चों ने मंचन किया। ये सभी लघु नाटक एक्सपर्ट्स के निर्देशन में कक्षा के दौरान ही बच्चों ने तैयार किए। बच्चों की ओर से बनाए गए न्यूज लेटर की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।

परदा उठते ही जुगनुओं की तरह चमचमाते रंगमंच के नन्हें सितारे मंच पर आते हैं। दर्शकों के बीच में से ही बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक आते हैं। फराह खान, साजिद खान, राजकुमार हिरानी, अनुराग कश्यप बने बच्चे बताते हैं कि जेकेके का क्रिएटिविटी लेवल ज्यादा होने की वजह से वे इंस्पिरेशन लेने यहां आए हैं। बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप की खूबियां बताई, ग्रुप के गाने गुनगुनाये इसके बाद एक-एक कर होता है नाटकों का मंचन।

ग्रुप प्यारे तारे, अनार के दाने, एचटूओ, ओले, देसी, चकमक, एल्जेब्रोस, पंचलाइन, तापमान और इश्तिहार ने क्रमश: महापुर का साथी, गिली गिली छू, वार्तालाप, फैमिली 2.O, यम आ, यम आ!, हवेली की चाबियां, ऑमलेट (सोने का अंडा), बिट्टू की दुल्हनियां, भयभीत, देर कर देता हूं, मैं नाटक का मंचन किया।

थिएटर में राजू कुमार, विशाल भट्ट, गौरव कुमार, पूजा सहाय, चिन्मय मदान, अनुरंजन शर्मा, सोमेश सोढा, उमेश पंत, वृतिका धाभाई, विजय प्रजापत, उज्ज्वल प्रकाश मिश्रा, आसिफ शेर अली खान मुख्य प्रशिक्षक रहे। वहीं अरविंद सिंह चारण, कल्पना मौर्य, कमलेश कुमार बैरवा, संतोष खंडेलवाल (सक्षम), प्रवीण कुमावत, रेया माथुर, रेणु सनाढ्य, वैदेही सक्सेना ने सहायक प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here