राम मंदिर के अक्षत घर-घर बांटने के लिए निकाली कलश यात्रा

0
289

जयपुर। सांगानेर चिंताहरण हनुमान जी से मदरामपुरा बालाजी मंदिर तक कलश यात्रा पहुची। कलश यात्रा के आयोजक राम सिंह गुर्जर ने बताया की यह यात्रा राम मंदिर के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए निकाली गई है। इस यात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया सभी महिलाओं के सिर पर कलश रखकर 3 किलोमीटर से भी अधिक नगे पाव पैदल चलकर मदरामपुरा बालाजी मंदिर पहुंची।

राम सिंह गुर्जर ने बताया कि 1000 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने इस यात्रा में भाग लिया व पूरे रास्ते में डीजे पर चलते भजनों की धुन पर नाचते गाते हुए नंगे पॉव चलकर मदरामपुरा बालाजी के मंदिर पर पहुचे। बच्चों से लेकर वृद्धों तक सभी ने आनंद के साथ राम जी का स्वागत कर जगह जगह फूल बरसाये।

यात्रा के अंत में श्री राजीव जी चौहान के द्वारा लोगो को संबोधित करके राम जन्म भूमि के महत्व के बारे में बताया व जागरुकता फैलाई। इस अवसर पर श्री अरुण शर्मा, श्री चेतन चौहान, श्री अवधेष गुर्जर, पं. सुरेन्द्र शास्त्री, श्री मुकेश कुमावत, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here