जयपुर। एएमपीएल में ब्लास्टर्स, क्वींस और र्स्टास ने अपने अपने मुकाबले जीते। भगवान दास मंगल ने बताया कि बुधवार को खेले गये मैचों में अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स ने देवी नगर रॉयल्स को 18 रनो से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच ब्लास्टर्स की उत्कर्षा रही। मानसरोवर क्वींस ने बापू नगर सपार्केल को 36 रनो से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच ब्लास्टर्स की सलोनी रही। टोंक रोड र्स्टास ने निर्माण नगर थंडरस्ट्रिर्कस को 8 विकेट से हराया।
मैच की प्लेयर ऑफ द मैच डिंपल रही। अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स ने मानसरोवर क्वींस को 7 विकेट से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच छवि रही। सुभाष नगर सनराइर्जस ने बापू नगर सपार्केल को 10 विकेट से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच साक्षी मोदी रही। और रविवार को खेले गये एक मैच में देवी नगर रॉयल्स एवं बापू नगर सपार्केल के बीच मैच खेले गये मैच में प्लेयर ऑफ द मैच संयुक्त रूप से ज्योति व राज रहीं।