विश्व शाकाहार सेवा सम्मान से कमल लोचन सम्मानित

0
134
Kamal Lochan honored with World Vegetarian Service Award
Kamal Lochan honored with World Vegetarian Service Award

जयपुर। राजस्थान जन मंच के संस्थापक कमल लोचन को विश्व शाकाहार सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। लोचन को यह सम्मान नई दिल्ली, सांसद मार्ग स्थित कन्वेंशन सेंटर में निमल वेलफेयर सोसाइटी ऑफ इंडिया तथा डॉक्टर फोरम दिल्ली के बैनर तले हुए समारोह में प्रख्यात विश्व शाकाहारी पद्धति के चिकित्सक डॉ डीसी. जैन, लेफ्टिनेंट जनरल पीआर वेंकटेश, निम्स के डायरेक्टर डॉ. श्रीधरन आदि अतिथियों ने प्रदान किया।

लोचन लगातार 30 वर्षों से पशु पक्षियों की सेवा, जीव हत्या के विरोध में आंदोलन, एनिमल वेलफेयर के लिए कार्यवाही, प्रकाशन एवं निःशुल्क पक्षी चिकित्सालय के संचालन के लिए के लिए कार्य कर रहे हैं। समारोह तीन सत्रों में आयोजित हुआ। इस दौरान प्रतियोगिताएं, प्रतिनिधियों के उद्बोधन व क्विज आदि के आयोजन हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here