भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को ठंडक दे रहे है कथा-कीर्तन के आयोजन

0
394
Three-day Utkarsh Camp begins
Three-day Utkarsh Camp begins

जयपुर। भीषण गर्मी में प्रभु के प्रति अटूट आस्था श्रद्धालुओं को भक्ति की ठंडक दे रहा है। छोटीकाशी में ज्येष्ठ माह में हो रहे दान-पुण्य की कड़ी में भागवत कथा और नानी बाई को मायरो कथा का आयोजन विभिन्न जगहों पर आयोजित हो रहा है। विभिन्न संस्थाओं की ओर से श्याम प्रभु का कीर्तन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पीछे गंगवाल पार्क में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में ललित सम्प्रदायाचार्य संजय गोस्वामी ने कहा कि भक्ति से ही जीवन में सुख-शांति मिल सकती है।

जीवन का निर्माण भगवान की भक्ति से ही होता है। श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं की कथा मनुष्य को भक्ति प्रदान करती है। इस अवसर पर गोवर्धन पूजन की कथा भी हुई और छप्पन भोग लगाए गए। मैं तो गोवर्धन को जाऊं मेरी भीर.., गिरिराज धरण मैं तो तेरी शरण…, पूजा गोवर्धन कर ले तेरे सब कष्ट मिट जाए…जैसे भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजक घनश्याम शर्मा ने बताया कि 17 मई को अपराह्न तीन से शाम सात बजे तक महारास की कथा और रुक्मिणी विवाह की कथा होगी।

श्याम मंदिर में नानी बाई को मायरो आज से:

सीकर रोड विजयबाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्री श्याम मंदिर में 17 से 19 मई तक नानी बाई को मायरो कथा का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से कैलाश बापू दोपहर ढाई से शाम छह बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। सुबह साढ़े आठ बज विजयबाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्री करणी मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं लाल चूनड़ी की साड़ी और ओढऩी पहनकर सिर पर कलश लेकर शामिल होंगी।

पहले तुलसी यात्रा फिर कथा: श्री श्याम कीर्तन मंडल के तत्वावधान में झोटवाड़ा रोड पर दूध मंडी स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में 21 मई से तीन दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से उमेश व्यास महाराज प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। कथा से पूर्व सुबह साढ़े आठ बजे पानीपेच रोड से गाजेबाजे के साथ तुलसी यात्रा निकाली जाएगी।

गोविंद देवजी मंदिर में होगी शिव महापुराण: आराध्य देव ठिकाना गोविंद देव जी मंदिर में 21 से 27 मई तक सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से शचि केसर दोपहर 12 से अपराह्न तीन बजे तक कथा श्रवण कराएंगी। कथा से पूर्व सुबह दस बजे जलेब चौक स्थित सूरज मंदिर से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी।

रामेश्वर गार्डन में सजेगा श्याम प्रभु का दरबार:

श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में 18 मई को सीकर रोड स्थित रामेश्वर गार्डन में शाम पांच बजे से श्रीश्याम भजनामृत सत्संग का आयोजन किया जाएगा। श्रीश्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाकर अंखड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। शंकर झालानी और शंकर लाल नाटाणी ने बताया कि महाआरती के बाद पुष्प और इत्र वर्षा के बीच भजनों की प्रस्तुतियां दीं जाएगी।

इससे पूर्व शनिवार को वैशालीनगर के गांधी पथ स्थित अर्पित नगर में श्रीश्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से श्री श्याम भजनामृत सत्संग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक ललित प्रसाद खंडेलवाल, दुर्गेश खंडेलवाल, योगेश खंडलेवाल ने शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here