केन्ट्रा सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसीः हादसे में तीन लोगों की मौत

0
392
Kentra rammed into a trailer parked on the roadside, three people died in the accident
Kentra rammed into a trailer parked on the roadside, three people died in the accident

जयपुर/अलवर। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भैंसों से भरी एक केन्ट्रा गाड़ी गुरुवार तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में केन्ट्रा गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे अलवर रैफर किया गया है। जिसे हालत बिगड़ने के बाद अलवर से जयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ।

पुलिस के मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरूवार सुबह 5.30 बजे अलवर जिले के नौगांव के पास हुआ। तेज रफ्तार केन्ट्रा गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में मुस्तकीन निवासी बास बुर्जा भरतपुर, राशिद निवासी छपरा भरतपुर और राशिद निवासी सीकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जाहिद निवासी छपरा भरतपुर को गंभीर हालत में बड़ौदामेव सीएससी लाया गया। जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल जाहिद को जयपुर रैफर कर दिया।

शीतल टोल प्लाजा एम्बुलेंस कर्मचारी रामवीर ने बताया कि एक पिकअप जयपुर से दिल्ली जा रही थी। मुनपुर कर्मला नौगांव के पास ड्राइवर को झपकी आ गई। पिकअप बेकाबू हो गई और ढाबे पर चाय पीने रुके ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि केन्ट्रा का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केन्ट्रा में सवार भैंसें सड़क पर जा गिरी। मृतकों के शव भी केबिन में बुरी तरह फंस गए। ऐसे में शवों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को निकालकर बड़ौदामेव सीएससी की मोर्चरी में रखवाया। जहां दिन में परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here