जयपुर। गलतागेट थाना इलाके में बुधवार को तीन मंजिला आवासीय कॉलोनी में चल रहीं सरकारी राशन की दुकान में भीषण आग लग गई और उसमें रखे केरोसिन के ड्रमों ने आग पकड़ ली जिसके बाद ड्रम फूटने की आवाज से पूरा मौहल्ला थरथरा गया। तेज धमाकों की आवाज से कॉलोनी और आसपास के मौहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राशन की दुकान के आसपास जितने घर से सभी को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू किया। वहीं राशन डीलर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आग इतनी विकरात थी की दुकान छत क्षतिगस्त हो गई और उसका काफी हिस्सा नीचे गिर पड़ा।
पुलिस के बताए अनुसार बुधवार को नानकी का चौराहा कॉलोनी में तीन मंजिला मकान के नीचे बनी दुकान में राशन की दुकान है। जिसमें शाम 6 बजे अचाकन से आग लग गई। लेकिन देखते ही देखते केरोसिन के ड्रमों ने आग पकड ली और विकराल रुप धारण कर लिया। आग बढ़ती देख राशन डीलर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद ऊपरी मंजिल से 6-7 गैस सिलेंडर बरामद किए है।



