जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर चार लाख की फिरौती वसूलने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि उसे कार में डालकर बदमाशों ने दो फ्लैट पर बंधक बनाकर मारपीट की और फिर फिरौती की रकम ऑनलाइन मंगवाकर वसूलने के बाद छोड़ा। इस संबंध में पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि दौसा निवासी विश्वदीप शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह मानसरोवर में किराए से रहकर प्र्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है और खुद का खर्चा चलाने के लिए पिछले दो महीने से डिजिटल करेंसी यूएसडीटी बेचने वालों से खरीदारों को कमीशन लेकर दिलाने का काम करता है। गत दिनों पहले टेलीग्राम से नंबर लेकर युवराज सिंह नाथावत नाम के युवक को फोन किया। बातचीत होने पर यूएसडीटी खरीदने की कहने पर हेमंत से बेचने का सौदा तय किया। यूएसडीटी खरीदने के बहाने उसे मिलने के लिए शास्त्री नगर बुलाया। मिलने पहुंचने पर फोन कर पूछने पर मर्सिडीज कार में बैठ दो आदमियों से सम्पर्क करने की कहा।
मर्सडीज कार सवार से बात करने पर यूएसडीटी ट्रांसफर करने पर कैश रुपए देने की कहा। हेमंत को बुलाकर यूएसडीटी ट्रांसफर करवा दिए। दोनों आदमियों ने 4.25 लाख का पेमेंट कर उसका कमीशन 2 हजार 400 रुपए भी दे दिया। सौदा होने के बाद बस का इंतजार करने के दौरान मर्सडीज कार सहित दो-तीन गाड़ियों में 10-12 लड़के आए। मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर मानसरोवर स्थित फ्लैट पर ले गए। दो फ्लैट पर बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर रखा। लात-घुसों से मारपीट कर फिरौती के चार लाख रुपए ऑनलाइन मंगवाकर वसूलने के बाद उसे छोड़ा गया। पीड़ित ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।