बच्चों ने सीखा ग्लास पर पेंटिंग करना

0
225
Religious education camp begins
Religious education camp begins

जयपुर। दुर्गापुरा स्थित गायत्री चेतना केन्द्र में चल रहे पांच दिवसीय बाल प्रशिक्षण श्ाििवर के दूसरे दिन बुधवार को ग्लास पेंटिंग आर्ट का अभ्यास कराया गया। विशेषज्ञ जूही ने बच्चों को कांच के गिलास पर पेंटिंग करने का अभ्यास करवाया। शिविर का शुभारंभ प्रार्थना, मंत्रोचार, प्राणायाम से हुआ। बच्चों के लिए साहित्य स्टॉल लगाई गई। बच्चों ने महापुरुषों की जीवनियां, नैतिक कहानियों की पुस्तकें खरीदी।

चेतना केन्द्र की ओर से सभी बच्चों को सद्वाक्य के स्टीकर दिए गए। भाषण-संभाषण की योग्यता का अभ्यास करवाने के लिए बच्चों को विषय देकर तीन मिनट तक उद्बोधन देने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को गायत्री मंत्र की पुस्तिका दी गई और मंत्र लेखन भी कराया गया। गुरुवार को ढपली बजाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का समापन 24 मई को होगा। इस दिन अभिभावक जागरूकता सेमिनार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here