महाकाल गैंग 005  का सरगना और हिस्ट्रीशीटर हथियार सहित गिरफ्तार

0
604
Kingpin of Mahakal Gang 005 and history sheeter arrested with weapons
Kingpin of Mahakal Gang 005 and history sheeter arrested with weapons

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए महाकाल गैंग 005 के सरगना और हिस्ट्रीशीटर को देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है और साथ ही एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में लूट-डकैती और फायरिंग के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि  सांगानेर  सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए महाकाल गैंग 005 के सरगना और रुदावल थाना जिला भरतपुर के हिस्ट्रीशीटर  अनुज गुर्जर उर्फ राजेश उर्फ लल्लू शूटर निवासी रुदावल जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हथियार भरतपुर  और उत्तर प्रदेश से लाता है और हथियार दिखा कर राहगीरों से लूटपाट करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here