कृपालु मेटल्स लिमिटेड का आईपीओ 11 सितंबर को होगा बंद, कंपनी अगले चरण के विस्तार पर केंद्रित

0
66
Kripalu Metals Limited IPO will close on September 11
Kripalu Metals Limited IPO will close on September 11

मुंबई। कृपालु मेटल्स लिमिटेड पीतल और तांबे से बने विभिन्न उत्पादों की एक तेजी से बढ़ती निर्माता कंपनी है। कंपनी का आईपीओ 08 सितंबर 2025 को खुला, जिसके माध्यम से वह 13.48 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह इश्यू पूरी तरह से नया इश्यू है, जिसमें लगभग 0.19 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 13.48 करोड़ रुपये है।

इस आईपीओ का उद्देश्य उत्पादन क्षमता बढ़ाना, कार्यशील पूंजी को मजबूत करना और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करना है। कृपालु मेटल्स लिमिटेड का आईपीओ 11 सितंबर 2025 को बंद होगा और शेयरों के आवंटन की प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 को पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी का यह आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा।

कृपालु मेटल्स लिमिटेड के आईपीओ का प्रति शेयर मूल्य ₹72.00 तय किया गया है। इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड हैं, जबकि केमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त है। कंपनी का मार्केट मेकर अनंत सिक्योरिटीज है।

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ₹581.05 लाख का निवेश उन्नत संयंत्र और मशीनरी पर करेगी, ताकि अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर सके और पीतल एवं तांबे के उत्पादों की उत्पादन क्षमता बढ़ा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here