अविरण अश्रुधारा के बीच पहलगाम में मारे गए नीरज का अंतिम संस्कार

0
116

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। झालाना स्थित मोक्षधाम में पत्नी आयुषी नीरज की पार्थिव देह के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही। परिवार वालों के बार-बार संभालने के बावजूद उसकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे और नीरज को श्रद्धांजलि दी। सीएम नीरज की मां ज्योति से भी मिले। सीएम को देखते ही ज्योति फूट-फूटकर रोने लगी। मुख्यमंत्री ने उनके आंसू पोंछे और सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा। आतंकी हमले में मारे गए हर परिवार के साथ पूरा देश, राजस्थान खड़ा है। इस तरह की घटनाओं को लेकर कठोर कदम उठाए जाते हैं। और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी उन्हें ढांढस बंधाया। नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि देने उनके घर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी पहुंचे थे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नीरज की मौत पर शोक जताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी नीरज की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुरुवार को नीरज के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नीरज के घर श्रद्धांजलि देने प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोराराम कुमावत पहुंचे।

पत्नी मुड़-मुड़कर देखती रही

इससे पहले घर के बाहर नीरज के अंतिम दर्शन के बाद उनकी पत्नी आयुषी मुड़-मुड़कर देखती रही। वह शव के पास से हटने को तैयार नहीं थी। बमुश्किल परिवार वाले आयुषी को नीरज के शव से दूर ले गए। 22 अप्रैल को आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी (33) भी मारे गए थे। आतंकियों ने पत्नी आयुषी के सामने ही नीरज को गोली मारी थी। बुधवार की रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से उनका शव जयपुर लाया गया था।

मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले नीरज उधवानी दुबई में जॉब करते थे। वह पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। कश्मीर से आयुषी ने जेठ किशोर उधवानी (नीरज के बड़े भाई) को फोन कर कहा था कि नीरज को गोली लग गई है। इसके बाद नीरज के बड़े भाई किशोर, भाभी शुभि जयपुर से कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here