जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से एक व्यवसायी को दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का धमकी भरा कॉल आने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने धमकाया है कि रुपए नहीं दिए तोउसका एनकाउंटर कर देंगे। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि बजाज नगर निवासी 30 वर्षीय व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है कि 21 दिसम्बर की रात उसके मोबाइल परएक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कॉल करने वाले ने बोला कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा है और उसे दो करोड़ रुपए चाहिए, नहीं तो उसका एनकाउंट कर देंगे। धमकी भरा कॉल आने के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामा दर्ज कर जांच में जुटी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (चौमूं प्रशिक्षु आईपीएस ) सुजीत शंकर ने बताया कि व्यापारी के पास रंगदारी मांगने का कॉल आया था। जब कॉल की लोकेशन और डिटेल निकाली तो वह एक शराबी का निकला। इस पर पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने शराब पीकर यह हरकत करना कबूल किया है फिलहाल पुलिस पकड़े गए शराबी से पूछताछ कर रही है।